Lucknow News: जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन पड़ा महंगा, खुल गए दो फर्जी खाते, वीडियो कॉल से हुआ केवाईसी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आलमबाग/लखनऊ, अमृत विचार। जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करना कृष्णानगर के प्रांशु को महंगा पड़ गया। फोन पर जालसाजों ने निजी कंपनी कर्मी बनकर जॉब वैरिफिकेशन के नाम पर आधार व पैन कार्ड लेकर वीडियो कॉल से केवाईसी कर दो फर्जी खाते खोल दिए। शक होने पर पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मूल रूप से ग्राम अडिलापार अमटौरा थाना गीडा गोरखपुर निवासी प्रांशु कृष्णानगर के मानस नगर में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि 26 जून को जॉब है एप को डाउनलोड कर आर्ट लाइफ वेलनेस प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। उसके बाद एक कॉल आयी। कंपनी कर्मचारी बनकर सत्यापन की बात कहते हुए आधार कार्ड और पैन कार्ड व्हाट्सएप पर मांगा।

पीड़ित ने भेज दिया। उसके बाद जालसाज ने कहा कि कंपनी की तरह से आप के नाम से एक बैंक अकाउंट खोला जाएगा, जिसमें वेतन आएगा। पीड़ित ने खाता खुलवाने से मना किया तो जालसाज ने दबाव बनाया। खाता खुलवाने पर शाम तक पासबुक और नियुक्ति पत्र भेजने की बात कही। जाल में फंसाने के बाद आरोपी ने बैंक का लिंक भेजकर वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी करवाई और फर्जी बैंक अकाउंट खोल दिया।

नियुक्ति पत्र और पासबुक न मिलने पर पीड़ित ने संपर्क किया तो आरोपी ने पहले इंकार किया और उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। आशंका के चलते पीड़ित ने यस बैंक और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में संपर्क कर खाता बंद करने का अनुरोध किया। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस ने खाता बंद करने के लिए पुलिस रिपोर्ट मांगी। पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित समाचार