लखीमपुर खीरी: फ्लड पीएसी ने शारदा नाले से दूसरे दिन बरामद किया युवक का शव
धौरहरा, अमृत विचार। थाना खमरिया क्षेत्र में नहाते समय शारदा नदी से निकले नाले में डूबे गांव बसंतापुर निवासी 20 वर्षीय युवक का पीएसी की फ्लड यूनिट ने दूसरे दिन नाले से शव बरामद कर लिया है। शव मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बसंतापुर गांव निवासी श्यामू (20) शनिवार की दोपहर खमरिया थाना क्षेत्र के चिकनाजती गांव के पास शारदा नाले में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में बह गया। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई, लेकिन कोई पता न चल सका।
मौके पर पहुंचे विधायक विनोद शंकर अवस्थी और एसडीएम शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल ने फ्लड पीएसी टीम बुलाकर खोजबीन कराई। रविवार को पीएसी फ्लड टीम ने डूबे युवक का शाम करीब चार बजे शव बरामद र लिया। तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया शव बरामद हो चुका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
