Lucknow News: रियल एस्टेट कंपनी के एमडी से प्लॉट का सौदा कर हड़पे 25 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। रियल एस्टेट कंपनी विरासत इंफ्राकर्प से प्लॉट का सौदा कर आरोपी ने प्रबंध निदेशक से 25 लाख रुपये ऐंठ लिए। गोमतीनगर विस्तार के ककराहा पुरवा निवासी शरद कुमार सिंह विश्वासखंड स्थित रियल एस्टेट कंपनी विरासत इंफ्राकर्प प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं।

उन्होंने बताया कि तीन साल पहले कंपनी गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-6 बाघामऊ में विरासत उदय ग्रांड के नाम से बिल्डिंग का निर्माण करने के लिए प्रयासरत थी। निर्माण संबंधी विभागों से अप्रैल 2022 में अनुमति ली थी। ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 100 करोड़ निवेश करने के लिए सरकार व कंपनी मध्य एमओयू हुआ था। निर्माण के लिए राम सागर यादव से 7000 वर्गफीट जमीन खरीदने की बात हुई।

सौदा तय होने पर शरद ने नवंबर 2022 में चेक से 25 लाख रुपये एडवांस दिए थे। रजिस्ट्री के लिए संपर्क करने पर राम सागर ने आनाकानी शुरु कर दी। दबाव बनाने पर धमकाया। शरद ने डीसीपी पूर्वी से शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने राम सागर यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Good News: नगर पालिका सुलतानपुर को मिलेगा ‘स्मार्ट सिटी‘ का दर्जा, पालिकाध्यक्ष ने जताया मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का आभार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज