बाराबंकी: युवक की संदिग्ध मौत, तीन पर हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम कजियापुर मजरे मोहम्मदपुर बाहु में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान श्यामू यादव पुत्र स्व. मनीराम के रूप में हुई है। मृतक के भाई सोहनलाल उर्फ रामू के अनुसार, श्यामू की करीब दो माह पूर्व अपनी पुश्तैनी 78 एअर जमीन का बैनामा सुशील पुत्र रामकुमार निवासी रमसहाय थाना बदोसरांय के पक्ष में कर दिया गया था। 

आरोप है कि सुशील ने उसे शराब पिलाकर बैनामा कराया और बाद में पैसा नहीं दिया। पैसा मांगने पर सुशील उसे लगातार डराता धमकाता था। गांव वालों के दबाव पर सुशील ने तीन दिन पहले भुगतान का वादा किया था। रविवार सुबह घर के सभी सदस्य खेत में धान लगाने गए थे, तभी गांव के ही द्वारिका उर्फ नक्का पुत्र शिवकैलाश अपनी बाइक पर श्यामू को लेकर कहीं चला गया।

दोपहर में जब मृतक की मां रामलली और बहन सेजल सहादतगंज से लौट रही थीं, तो उन्होंने देखा कि सुशील, द्वारिका और एक अन्य युवक कल्लू वर्मा पुत्र बाबादीन श्यामू को बेहोशी की हालत में खंडजे पर छोड़कर फरार हो गए। परिजन आनन-फानन में श्यामू को सीएचसी बड़ागांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

श्यामू के गले पर कसाव के निशान पाए गए हैं, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

श्यामू की मौत से परिजन बेहाल, मातम

श्यामू की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। उसकी पत्नी से एक साल पूर्व संबंध विच्छेद हो गया था, जबकि पांच वर्षीय बेटी सृष्टि उसके साथ रहती थी। मृतक की मां रामलली का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन बहनों में बड़ी रेनू अर्धविक्षिप्त है, मंझली बहन प्रियंका की शादी हो चुकी है और सबसे छोटी बहन सेजल की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं।

संबंधित समाचार