कानपुर: सावन का पहला सोमवार कल, शिव मंदिरों में देर रात से लगी भक्तों की कतारें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सिद्धनाथ मंदिर रोशनी से जगमगाया, जागेश्वर मंदिर में हुआ पूजन

कानपुर, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार का उत्साह भक्तों पर रविवार से ही छाया रहा। शिव मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त देर रात से मंदिरों में पहुंचने लगे थे। आनंदेश्वर मंदिर, जागेश्वर मंदिर व सिद्धनाथ मंदिर में भक्तों की कतारें लगने लगी थी। इस दौरान भक्तों की ओर से लगाए जा रहे जयकारों से माहौल में उत्साह रहा।

पहले सोमवार के भोर के दर्शन के लिए परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भक्त पहुंचने लगे थे। रविवार रात की शयन आरती के दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। उधर रविवार रात को जागेश्वर महादेव मंदिर व सिद्धनाथ मंदिर में भी भक्त हाजिरी लगाने पहुंचे। इन मंदिरों को विशेषतौर पर रोशनी से सजाया गया। 

सावन के पहले सोमवार को सिद्धनाथ मंदिर में बाहर गुब्बारों से सजावट की जाएगी। इसी तरह जागेश्वर मंदिर में भी भक्तों को सीसीटीवी की नजर में मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। उधर नागेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार के लिए तैयारी की जाती रही। 

मंदिर में सोमवार शाम विशेष शृंगार किया जाएगा। इसी तरह बनखंडेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार के लिए रविवार को सुरक्षा जांच हुई। इस दौरान मंदिर के सभी कैमरों का नरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी भी मंदिर सेवकों को दी गई। 

30 कैमरे लगाए गए

परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार को उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा के लिए 30 कैमरों पर जिम्मेदारी है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से भी मंदिर परिसर व मुख्य द्वार के बाहर कैमरे लगाकर भक्तों की सुरक्षा पुख्ता की गई। मंदिर में आने वाली भीड़ के चलते सुरक्षा की जिम्मेदारी में जिला प्रशासन के अलावा मंदिर के सेवकों को भी लगाया गया।

संबंधित समाचार