रामपुर: बब्बरपुरी में घर के अंदर घुसे चोर...मारपीट में फटे मकान मालिक के कपड़े
रामपुर, अमृत विचार। मसवासी बब्बरपुरी निवासी सद्दाम पुत्र अरमान शाह का गांव के बाहरी छोर पर घर है। रात करीब ग्यारह बजे सद्दाम की दीवार के सहारे चोर घर में घुसने का प्रयास करने लगे। सद्दाम ने अपनी छत से देखा कि चोर उसके घर मे घुसने का प्रयास कर रहा है सद्दाम ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, दोनों में छीना झपटी होने लगी। सद्दाम के कपड़े तक फट गए
वहीं गन्ने के खेत में छिपे दो चोर और आ गए। सद्दाम के साथ मारपीट करने लगे शोर सुनकर गांव लोग जब सद्दाम के घर की ओर भागे तो गांव वालो को आता देख सद्दाम को छोड़कर तीनों चोर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व गांव के लोगों ने चोरों को काफी तलाश किया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। चोर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
