लखीमपुर खीरी: आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
पलिया कलां, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव गजरौरा में सोमवार की तड़के की रात तेज बारिश के दौरान आसमान में तड़की बिजली एक घर पर गिर गई। इससे आग भड़क गई। पल भर में आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया। घर वालों ने बारिश के बीच किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। आग से घर में रखी नकदी, कपड़ा, राशन समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई।
घटना सोमवार तड़के करीब 3:00 बजे हुई। अचानक आसमान में लपक रही बिजली के बीच बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गांव गजरौरा निवासी राम छबीला के घर के निकट खड़े एक पेड़ पर गिर गई। बिजली की चपेट में उसका घर भी आ गया, जिससे पूरा घर एकदम जल उठा। घर के सदस्य शोर मचाते हुए बारिश के बीच में ही घर से बाहर सड़क पर आ गए।
शोर शराबा सुनक तमाम लोग बारिश के बीच ही मौके पर आ गए और घर जलता देख उनमें हड़कंप मच गया। हादसे में किसान के घर में रखा कई क्विंटल कुंतल गेहूं, लाही, मसूर, जेवर, नकदी सहित कपड़े, बर्तन, चारपाई, तखत आदि सब जलकर नष्ट हो गया। ग्राम प्रधान पति दिनेश ने पीड़ित किसान को ढाढस बंधाया और लेखपाल सौरभ कुमार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील को भेजी है।
