पीलीभीत: बर्थडे पार्टी में फायरिंग और सड़क पर मारपीट के मामले में नौ पर FIR
पूरनपुर , अमृत विचार। बर्थडे पार्टी में असलहा लहराकर डांस, फायरिंग और फिर विवाद के बाद होटल के बाहर मारपीट करने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो कोतवाली पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज की। हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने पर आयोजक समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना 29 जून की है। कोतवाली रोड पर स्थित मधुवन होटल में मोहल्ला गणेशगंज के रहने वाले विराज सचदेवा पुत्र हितेश सचदेवा के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस दौरान जमा छलकाए गए और डीजे पर डांस चला। पार्टी के दौरान होटल के नीचे सड़क पर जमकर मारपीट भी हुई। जिसमें लाठी डंडे भी चले। इस मामले में राज पांडे की ओर से एक सप्ताह पूर्व नीलेश पांडे, विनेश पांडे और नितेश पांडे के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रविवार को बर्थडे पार्टी में हुए हुड़दंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया। वायरल वीडियो में पार्टी में शामिल कुछ लोग असलहा लहराते हुए डांस कर रहे थे।
असलहा से फायरिंग करते हुए का भी वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और फिर कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई। जिसके बाद वायरल वीडियो को लेकर कस्बा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार की ओर से राज पांडे उर्फ आयुष पांडे पुत्र सुभाष चंद्र पांडे निवासी देवीपुर, नीलेश पांडे, नितेश पांडे पुत्र सत्यपाल पांडे, विनेश पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार, मीकू चौधरी उर्फ उज्जवल चौधरी पुत्र अशोक मलिक, जीशान पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला गणेशगंज, सुमित सचदेवा पुत्र पूरन लाल, शाहिद पुत्र मुन्ना उर्फ मुच्छड़ निवासी खानकाह और मृणाल गुप्ता पुत्र देवेंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला साहूकारा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस की एफआईआर मे बताया हर्ष फायरिंग से फैली दहशत
दरोगा की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में नौ आरोपियों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि सभी आरोपी पार्टी में नशे में डांस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अवैध और लाइसेंसी असलहों से हर्ष फायरिंग की और उसकी वीडियो भी बनाई। कुछ लोग फायरिंग करने वालों का रोकने के बजाय उनका उत्साहवर्धन करते हुए दिखे। होटल में की गई फायरिंग से खाना खा रहे लोगों में भय का माहौल रहा।
दोनों एफआईआर में नामजद तीन आरोपी भेजे जेल
वायरल वीडियो को लेकर दरोगा की ओर से नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, इससे पूर्व बर्थडे पार्टी में हुए झगड़े को लेकर दर्ज जानलेवा हमले की एफआईआर में आरोपी निलेश पांडे, नितेश पांडे और विनेश पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी दरोगा की ओर से दर्ज की गई दूसरी एफआईआर में भी नामजद थे। सोमवार को चालान कर कोर्ट में पेश करके तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। इधर, तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।
कोतवाल पूरनपुर सतेंद्र कुमार ने बताया कि होटल में हर्ष फायरिंग करने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों मुकदमें में नामजद तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
