कीचड़ युक्त सड़क: चारपाई बनी स्ट्रेचर, गर्भवती महिला को 1 किमी. कंधे पर ले गए परिजन, नवजात की मौत
कोराव/प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के तहसील कोराव के ग्राम पंचायत चपरो में रविवार को एक गर्भवती आदिवासी महिला को कीचड़ युक्त सड़क से चारपाई पर लादकर परिजन एक किलोमीटर पक्की सड़क तक ले गए। वहां से निजी साधन से कोरांव के एक अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गर्भवती महिला को छोड़ दिया। महिला ने सोमवार की भोर में नवजात बच्ची को जन्म दिया, कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और ग्राम प्रधान के प्रति आक्रोश व्याप्त है। बच्ची को जन्म देने वाली महिला का नाम खुश्बू (24)पत्नी राजू आदिवासी है। शाश्वत मिश्रा (16)पुत्र सुजीत मिश्रा जिसके पैर में फैक्चर हो गया है, आए दिन परिजन उसे भी चारपाई पर लादकर कीचड़ युक्त रास्ते से हॉस्पिटल ले जाते हैं।
ग्रामीण अनूप आदिवासी, राज पति आदिवासी, विजय शंकर आदिवासी, धर्मेंद्र मिश्रा, लालचंद्र मिश्रा, रोहिणी प्रसाद मिश्रा, धर्म जीत आदिवासी, अंतिमा आदिवासी, फोटो देवी, बसंती देवी सहित अन्य लोगों ने सूबे के मुखिया और जिलाधिकारी का ध्यान खराब सड़क की ओर आकृष्ट कराते हुए सड़क को शीघ्र पक्की बनाए जाने की मांग की है
क्या बोले प्रधान...
सड़क को पक्की बनाए जाने के लिए प्रस्ताव में डाल दिया गया है बरसात के बाद बनवा दिया जाएगा... सुरेश तिवारी ग्राम प्रधान, चपरो।
