पहले की वापस नहीं ली, दोबारा भेज दी नमी वाली दवाइयां... रैपर खोलते ही चूरा होकर बिखर रही टेबलेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सरकारी अस्पतालों में मेडिकल कॉरपोरेशन से भेजी जा रहीं दवाओं की गुणवत्ता में सुधार नहीं कराया जा सका है। भेजी गई नई खेप की दवाओं में नमी की लगातार शिकायतें आ रहीं हैं। कई मरीज दवा काउंटर पर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। मरीजों का कहना है रैपर खोलते ही दवाएं चूरा जैसे बिखर जा रही हैं। असर भी कम हो रहा। इससे पहले भी दवाओं में नमी की शिकायत हो चुकी है। जिन्हें वापस नहीं कराया जा सका था।

ड्रग कॉरपोरेशन से सरकारी अस्पतालों में बीपी की दवा टेल्मीसार्टन 40 एमजी की आपूर्ति हुई है। जिसका बैच नंबर 384टीटीएफ006 है। इसके अलावा बीपी की दूसरी दवा अमलोडिपिन बैच नंबर बीटी 1512 हैं। इन दोनों दवाओं को लेकर मरीज शिकायत दवा काउंटरों पर दर्ज करा रहे हैं। मरीजों का आरोप है दवाओं में नमी है। आरोप है दवाओं को नियमित तापमान में न रखने से नमी आ गई हैं। नमी लगी ये दवाएं मरीज खा रहे हैं। अस्पताल प्रभारियों का कहना है दोनों बैच नंबर की दवाओं की गुणवत्ता परखने बाद उन्हें वापस कराया जाएगा। मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी जगदीश का कहना है अस्पतालों से नमी लगी दवाओं के बारे में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ेः ओडिशा: यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ी जंग... पर हाथ लगी निराशा, आत्मदाह करने वाली छात्रा की हुई मौत

संबंधित समाचार