मुरादाबाद : छत पर कबूतर उड़ाने गए तीन बच्चे करंट से झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

निर्माणाधीन मकान की छत के पास से गंजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए

मैनाठेर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गुरेर गांव में रविवार की देर शाम छत पर कबूतर उड़ाने गए तीन बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट से तीनों बच्चे झुलस गए। एक बच्चे की हालत गंभीर है।

गांव के कल्लू पुत्र हाजी लल्ला के निर्माणाधीन मकान की छत के पास से गुजर रही बिजली लाइन पर कबूतर बैठ गया। तीन बच्चे साकिब पुत्र गुलाम मोहम्मद, सुभान पुत्र साकिर और औरगंजेब पुत्र मोहम्मद इमरान कबूतर देख छत पर पहुंच गए। शाकिब डंडा से कबूतर उड़ाने लगा। डंडा तार से टच हो गया और शाकिब करंट की चपेट में आ गया। औरंगजेब और सुभान ने बचाने का प्रयास किया तो वे भी झुलस गए। परिजन तीनों बच्चों को डींगरपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। औरंगजेब और सुभान को प्राथमिक उपचार के बाद घर ले आया गया लेकिन शाकिब की हालत गंभीर देखते हुए परिजन उसे मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि मुरादाबाद-संभल लाइन गांव में आ रही लाइन से टच हो गई। इससे कई घरों में रखे टीवी, फ्रिज, इनवर्टर आदि उपकरण फुंक गए।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : भोजपुर में एक साथ उठीं तीन अर्थियां, हादसे में घायल महिला की भी मौत

संबंधित समाचार