दिल्ली स्कूल बम धमकी: केजरीवाल का भाजपा पर प्रहार, 4 इंजन वाली सरकार पूरी तरह नाकाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि ‘‘चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।’’ उन्होंने लगातार दो दिन शैक्षणिक संस्थानों को मिली बम की धमकियों के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई। 

द्वारका के एक स्कूल और प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और गहन तलाशी अभियान चलाया। सोमवार को भी इसी तरह तीन विद्यालयों को धमकी मिली थीं लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुईं। 

इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक और स्कूल तथा कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक बेहद चिंतित हैं। भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।’’ 

आप की एक अन्य नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार के लिए छात्रों की सुरक्षा कोई मायने नहीं रखती? 

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘दिल्ली में लगातार स्कूलों एवं कॉलेज को बम की धमकियां मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है। बच्चे डरे हुए हैं, माता-पिता परेशान हैं-भाजपा की चार-चार इंजन वाली सरकार सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हुई है। क्या बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है इनके लिए? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।’’ बार-बार मिल रही धमकियों ने राष्ट्रीय राजधानी के अभिभावकों और छात्रों में चिंता पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें:-किसी को 5 साल तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता... यौन शोषण मामले में क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

संबंधित समाचार