Lucknow News: 9 से 12वीं के छात्रों के लिए होगी स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और डाक विभाग कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता काआयोजन कराएगा। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित डिजाइन को डाक टिकट के रूप में जारी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रतियोगिता केन्द्र सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर मॉनक संचालन प्रक्रिया के तहत माई गवर्मेंट प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त से पहले ऑनलाइन होगी। इसमें यूपी बोर्ड का अलावा केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूल और आर्ट्स कॉलेज के 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है।

संचार मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र संगठन के 80 वर्ष पूरे होने के पर यूएनऐटदरेट एट्टी का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रतियोगिता के लिए एसओपी जारी किया है। विद्यार्थियों की कला प्रवीणता को डाक टिकट के रूप में राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने मण्डल के सभी जिलों के डीआईओएस को अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थियों को आवेदन कराने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ेः Sawan 2025: 5500 भक्त सवा लाख रुद्राक्ष से करेंगे रुद्राभिषेक

संबंधित समाचार