Happy Birthday Katrina: 42 साल की हुईं कैटरीना कैफ, देखिए बूम से मैरी क्रिसमस का सफर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आज अपना 42वां जन्मदिन मनाया। 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मीं कैटरीना, जिनका असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है, ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। मॉडलिंग के सपने लेकर वह मुंबई आईं, जहां उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद से हुई। गुस्ताद उस समय फिल्म ‘बूम’ बना रहे थे और उन्होंने कैटरीना को इसमें काम करने का मौका दिया। 

MUSKAN DIXIT (11)

करियर की शुरुआत और संघर्ष  

वर्ष 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूम’ में कैटरीना ने अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। यह फिल्म अपराध की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, लेकिन कमजोर कहानी के कारण यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद 2005 में कैटरीना को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘सरकार’ में काम करने का मौका मिला। हालांकि, फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कैटरीना को इससे खास पहचान नहीं मिली। 

MUSKAN DIXIT (12)

पहली सफलता और सलमान का साथ 

कैटरीना के करियर में असली मोड़ आया 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से, जो उनकी पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। माना जाता है कि इस फिल्म में उन्हें सलमान खान की सिफारिश पर भूमिका मिली थी। इस सफलता के बाद कैटरीना को इंडस्ट्री में बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हुए। 

MUSKAN DIXIT (14)

अक्षय कुमार के साथ हिट जोड़ी 

कैटरीना की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ दर्शकों ने खूब पसंद की। दोनों ने पहली बार 2006 में फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ में साथ काम किया। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन उनकी केमिस्ट्री को सराहा गया। इसके बाद 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ ने इस जोड़ी को सुपरहिट बना दिया। दोनों ने ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘दे दना दन’, और ‘तीस मार खान’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। 

MUSKAN DIXIT (16)

सलमान के साथ यादगार फिल्में

कैटरीना और सलमान खान की जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीता। ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’, और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी ने खूब वाहवाही बटोरी। 

दो दशकों का शानदार करियर 

कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से अधिक समय हो चुका है। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘अपने’, ‘रेस’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘जब तक है जान’, ‘धूम 3’, ‘बैंग बैंग’, ‘फैंटम’, ‘फितूर’, ‘सूर्यवंशी’, और ‘मेरी क्रिसमस’ शामिल हैं। 

MUSKAN DIXIT (15)

वर्ष 2021 में कैटरीना ने अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी की। उनकी शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। आज अपने जन्मदिन पर कैटरीना न केवल अपने शानदार करियर के लिए बल्कि अपनी सादगी और मेहनत के लिए भी जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ेः Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन ने शेयर किया 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का प्रोमो, पिता को खास अंदाज में दी बधाई

संबंधित समाचार