मुरादाबाद : तालाब में डूबकर दो युवतियों व किशोर की मौत
मजदूरी पर खेत में धान लगाने गईं थी युवतियां
मैनाठेर, अमृत विचार: मुरादाबाद जिले के थाना मैनाठेर इलाके के एक गांव में बृहस्पतिवार को मजदूरी पर धान की रोपाई करने गईं दो युवतियों की तालाब में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। युवतियों को बचाने में एक किशोर की भी जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैनाठेर इलाके के गुरेर गांव निवासी सानिया (18) पुत्री अकबर, आशिया (19) पुत्री सलीम, प्रियांशी, खुशबू पुत्री कल्लू, अंशू पुत्री चंद्रपाल, सामिया पुत्री अकबर बृहस्पतिवार को ठेकेदार अख्तर और निजाम के साथ मजदूरी पर महमदपुर माफी गांव में धान की रोपाई करने गई थीं। खेत के पास में बड़ा तालाब है। धान लगाने के बाद सानिया और आशिया तालाब में नहाने चलीं गईं। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगीं। मदद के लिए शोर मचाने पर वहीं मौजूद सहजान (17) पुत्र सलाम निवासी महमूदपुर तालाब में कूद गया। उसने युवतियों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान वह भी डूब गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौतें हो चुकी थी। एसडीएम बिलारी विनय कुमार, सीओ अशोक कुमार, तहसीलदार, इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन मृतकों के परिवारों की हर संभव मदद करेगा।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पांच हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
