अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में SP की कार्रवाई: हटाए गए परसपुर SHO, अनुज त्रिपाठी बने नए थानाध्यक्ष
गोंडा, अमृत विचार: गोंडा जिले में परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा टोला वार्ड में स्थित राजघराने के प्राचीन राजमंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति चोरी की वारदात में पहली गाज एसएचओ पर गिरी है। एसपी विनीत जायसवाल ने कार्रवाई करते हुए परसपुर प्रभारी निरीक्षक को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर एसओजी प्रभारी रहे अनुज त्रिपाठी को परसपुर थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है।
परसपुर कस्बे में स्थित राजघराने के प्राचीन राजमंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण व लड्डू गोपाल की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां बृहस्पतिवार की रात चोरी हो गयी हैं। चोरी गयी मूर्तियों का वजन करीब 31 किलो है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। चोरी का इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।
राज परिवार के सदस्य और मंदिर के सर्वराकार
कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब की तरफ से परसपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मूर्ति चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। बीच बाजार स्थित प्राचीन राजमंदिर से हुई मूर्ति चोरी की वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लग गया है। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस सही तरीके से गश्त करती तो इतनी बड़ी वारदात नहीं होती।
इस घटना को लेकर कस्बावासियों में जबरदस्त आक्रोश है। वहीं सामाजिक संगठनों ने भी इस वारदात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके शीघ्र खुलासे की मांग की है।अधिकारियों की प्रारंभिक पड़ताल में भी स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई है। इसको देखते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने परसपुर एसएचओ शारदेंदु कुमार पांडेय को उनके पद से हटा दिया है। उन्हे डायल यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर एसओजी प्रभारी रहे अनुज त्रिपाठी को परसपुर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
महज 24 दिन तक थानाध्यक्ष रहे शारदेंदु
इंस्पेक्टर शारदेंदु कुमार पांडेय को 24 दिन पहले परसपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया था। अभी वह पूरे क्षेत्र को ठीक से समझ भी नहीं पाए थे कि बृहस्पतिवार की रात चोरी की बड़ी वारदात हो गयी। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बीच कस्बा स्थित राजघराने के प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ली। इसके बाद एसपी ने शुक्रवार को उन्हे प्रभारी निरीक्षक पद से हटा दिया।
ये भी पढ़े : ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर पर घात लगाकर हमला : गोण्डा में लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद
