वाराणसी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, 4 पिस्टल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बावनबीघा रिंग रोड अंडरपास से दो अंतर्राज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार पिस्टल और सात मैगज़ीन बरामद किए हैं।

एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चौबेपुर के रामचंदीपुर निवासी समर बहादुर सिंह उर्फ मोनू और बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी भोला साव मुंगेर में बने हथियार खरीदकर बेचते थे।मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) की सूचना पर एसटीएफ ने कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि मुंगेर का तस्कर गोविंद साव अपने साथी भोला साव को हथियार देकर वाराणसी में मोनू को देने आ रहा है।

पूछताछ में मोनू ने बताया कि वह वाराणसी में टैक्सी चलाता था और एक अन्य चालक के माध्यम से गोविंद साव के संपर्क में आया। वर्ष 2023 में चंदौली पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। वह तस्कर उत्तम सिंह के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी करता था।

संबंधित समाचार