लखनऊ : अग्निवीर भर्ती की तैयारी, जारी होगा शेड्यूल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । अग्निवीर के विभिन्न श्रेणियों की सामान्य प्रवेश लिखित परीक्षा (सीईई) सफल होने के बाद अब मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) भर्ती रैली कराएगा। सेना के अफसरों ने प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ बैठक करके तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सुरक्षा व सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

सेना द्वारा सीईई 30 जून से 10 जुलाई तक कराई गई थी। यह लिखित परीक्षा सफल होने के बाद मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) लखनऊ अपने परिक्षेत्र में आने वाले सेना भर्ती कार्यालयों की भर्ती रैली कराएगा। लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यार्थियों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट, जिसमें निर्धारित समय में दौड़ सहित विभिन्न शारीरिक परीक्षण होगा और इस दौरान उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 

इसके लिए सभी सेना भर्ती कार्यालयों की अलग-अलग भर्ती रैली के तिथिवार शेड्यूल जारी किए जाएंगे। इस क्रम में 16 जुलाई को मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) लखनऊ के जोनल रिक्रूटिंग आफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मिले। उन्हें राज्य में छह एआरओ द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियों की जानकारी दी। बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

गौरतलब है कि मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) लखनऊ के अंतर्गत कुल नौ सेना भर्ती कार्यालय आते हैं, इनमें उप्र. में छह (लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ एवं वाराणसी) और उत्तराखंड में तीन (अल्मोड़ा, लैंसडाउन एवं पिथौरागढ़) शामिल हैं।

ये भी पढ़े :  क्या महिलाओं को होती है पुरुषों की तुलना में अधिक नींद की आवश्यकता ?

संबंधित समाचार