कांवड़ियों के पैर दबाते महिला पुलिस अधिकारी की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा- 'सेवा का भाव अच्छा है अगर...'
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस अधिकारी ऋषिका सिंह ने कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी अनूठी सेवा से सबका ध्यान खींचा है। एक वायरल वीडियो में वे एक महिला कांवड़िया के पैर दबाते हुए नजर आ रही हैं, जिसकी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जमकर सराहना की है।
वायरल वीडियो में ऋषिका सिंह अपनी वर्दी में ड्यूटी निभाते हुए एक महिला श्रद्धालु की सेवा करती दिख रही हैं। इस कार्य के लिए अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "सच्ची सेवा का भाव तभी सुंदर है, जब उसका उद्देश्य पवित्र हो।" ऋषिका, जो मुजफ्फरनगर में सर्कल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं, इन दिनों कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में जुटी हैं।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1946249064552759471
ऋषिका ने इस घटना के बारे में बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं। उन्होंने कहा, "मैं रात को शामली बॉर्डर पर ड्यूटी पर थी, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ थी। मैंने देखा कि कांवड़िये भारी गंगाजल लेकर लंबी यात्रा कर रहे हैं, जिससे उन्हें थकान और तकलीफ होती होगी। कुछ महिला कांवड़ियों से बात करने पर उन्होंने भी यही बताया। इसके बाद मैंने जो उचित समझा, वह किया।"
ड्यूटी के साथ-साथ सेवा पर जोर देते हुए ऋषिका ने कहा, "हमारा प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी चाहते हैं कि हम कांवड़ यात्रा में ड्यूटी के साथ-साथ श्रद्धालुओं की मदद भी करें। खाकी वर्दी पहनने के बाद हम किसी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करते। मेरे लिए मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। दूसरों की मदद करना मुझे अच्छा लगता है, और यही मेरा उद्देश्य है।" अखिलेश यादव ने इस कार्य को सराहते हुए इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
