लखनऊ: अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ जोरदार स्वागत, यात्रियों को दिया गुलाब का फूल
लखनऊ, अमृत विचार। गोमती नगर से दरभंगा और मलदा टाउन के लिए चलने वालीं दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस शनिवार सुबह स्टेशन पर पहुंचीं। दोनों ट्रेनों का यहां पर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने ट्रेन के साथ फोटो खिंचवाई। नई ट्रेन के साथ यात्रियों ने भी जमकर सेल्फी ली।
स्टेशन पर पहले से मौजूद विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान और रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टेशन परिसर को खास तौर पर सजाया गया था, जहां फूल-मालाओं से सजी ट्रेनों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
यात्रियों का गुलाब से स्वागत
दोनों ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचीं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और स्कूली छात्राओं ने लोको पायलट, गार्ड और यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोमती नगर की छात्राओं ने पारंपरिक अंदाज में स्वागत कर माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। स्टेशन पर आयोजित समारोह में मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने यात्रियों और रेलवे कर्मियों से कहा कि
“यह अमृत भारत ट्रेनें आम आदमी को ध्यान में रख कर विकसित की गईं हैं , जिससे समाज में आम जनमानस को किफायती दरों पर जनरल एवं स्लीपर क्लास में यात्रा करते समय प्रीमियम ट्रेनों की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक तेज व सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।
अभी ट्रेनों का साप्ताहिक संचालन होगा
पीएम मोदी ने 18 जुलाई को बिहार से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इनमें से एक ट्रेन बंगाल के मालदा टाउन और दूसरी बिहार के दरभंगा तक चलेगी। इनके अलावा मोदी ने एक और अमृत भारत को हरी झंडी दिखाई, जो बिहार के बापूधाम मोतीहारी से लखनऊ होते हुए दिल्ली आनंद विहार के लिए जाएगी।
अभी इन तीनों ट्रेनों का साप्ताहिक संचालन किया जाएगा। बाद में इन्हें रेगुलर किया जाएगा। इनकी रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा रहेगी। मॉडर्न कोच वाली ट्रेन में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा होगी। ट्रेन में सामान्य और स्लीपर क्लास की 22 बोगियां होंगी, ताकि आम यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। रेलवे बोर्ड ट्रेनों के संचालन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा।
