बिजनौर जेल में बंदियों के बीच झगड़े के दौरान एक की मौत...हत्या का केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। जिला कारागार में शनिवार को दो कैदियों में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में एक बंदी की मौत हो गई।

उत्तराखंड के काशीपुर निवासी आशु चौहान (25) अमरोहा के थाना डिंडोली क्षेत्र में चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद था। खाना खाने के दौरान किसी बात पर आशु की झड़प गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध जाकिब से हो गई। दोनों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। झगड़े के दौरान आशु गिर गया और बेसुध हो गया। जेल प्रशासन ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, एडीएम प्रशासन विनय सिंह व सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। जेल प्रशासन ने आरोपी जाकिब के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेल प्रशासन घटना की विस्तृत जांच कर रहा है।

संबंधित समाचार