वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धर्मांतरण कराने के आरोपी मजहर को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मिर्जामुराद पुलिस ने विवाहिता को भगा ले जाने और धर्मांतरण कराने के आरोपी मजहर को चित्रसेनपुर सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने रविवार को बताया कि आरोपी मजहर चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का निवासी है।

विवाहिता के ससुर ने 24 अप्रैल को मिर्जामुराद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मजहर ने दूसरी शादी का झांसा देकर उनकी बहु को भगा लिया। पुलिस जांच में पता चला कि इंस्टाग्राम के जरिए मजहर और विवाहिता की दोस्ती हुई थी।

इसके बाद दोनों घर छोड़कर मुंबई चले गए थे। कुछ समय बाद वे वापस लौटे और चोलापुर में एक किराए के मकान में रहने लगे। पूछताछ में मजहर ने बताया कि वह धर्मांतरण के बाद विवाहिता से शादी करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने विवाहिता को उसके मायके वालों की सुपुर्दगी में सौंप दिया है।

संबंधित समाचार