Kanpur News: भतीजे ने की चाचा की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के सेन पश्चिमपारा क्षेत्र के ग्राम नयापुरवा कोठघर में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने चाचा की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार, नयापुरवा कोठघर निवासी शिव बालक (50) का अपने भतीजे नीरज (30) से पारिवारिक विवाद को कहासुनी हो गयी। इस दौरान नीरज ने डंडे से चाचा पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिव बालक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 

मृतक के परिजनों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नीरज को मौके से ही हिरासत में ले लिया।

संबंधित समाचार