Central Sanskrit University: स्नातक की पढ़ाई के साथ कराई जाएगी सिविल सर्विसेज की तैयारी, शुरू हुए ये कोर्स, जानें एडमिशन प्रक्रिया
लखनऊ, अमृत विचार: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के साथ बीए इन सिविल सर्विसेज कोर्स शुरू किया गया है। योग प्राणायाम से संबंधित कोर्स बीएसससी इन योग भी शुरू किया गया है। इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी के आधार पर आरंभ कर दिया गया है। इसके अलावा शास्त्री (बीए), शास्त्री प्रतिष्ठा (बीए ऑनर्स) के लिए भी प्रवेश लिया जा रहा है।
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का बहुत कम शुल्क अदा करना है। इन पाठ्यक्रमों मंय ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से आरंभ किया गया जो 25 जुलाई तक चलेगा। समर्थ पोर्टल के माध्यम से महज 100 रुपए देकर पंजीकरण करना होगा। प्रवेश संबंधित दिक्कतों और भुगतान में आ रही किसी समस्या के समाधान के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस पाठ्यक्रम का नाम लोकसेवा पाठ्यक्रम रखा गया है जो अपने तरह का देश में अनोखा पाठ्यक्रम है। कारण कि इसमें पढ़ाए जाने विषय पूरी तरह सिविल सेवा के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है।
तीन वर्ष का पाठ्यक्रम
लोक सेवा के स्नातक पाठ्यक्रम को तीन साल के लिए तैयार किया गया है जिसमें सामान्य अध्ययन संबंधित विषयों को पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सिविल सेवा एप्टीट्यूट टेस्ट और वैकल्पिक प्रश्नों के साथ लधु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का समय सीमा और शब्द सीमा के भीतर अभ्यास कराया जाएगा। विषय के अनुसार सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान, भूगोल, इतिहास से जुडे विषय तो होंगे ही सामान्य अंग्रेजी को भी तैयार कराया जाएगा।
बीए इन सिविल सर्विस पूरी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं खासकर संघ और राज्य की लोक सेवा आयोग के पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें अघ्ययन करने वाले छात्र को अलग से कोचिंग की आवश्यकता नहीं पडे़गी।
विवेक सिंह, प्रवक्ता, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर
