Bareilly: मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा रूट की सड़कों के उखड़ने की रिपोर्ट तलब की
बरेली, अमृत विचार। कांवड़ रूटों की सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और उखड़ने के मामले की शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची हैं। कुछ मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान भी लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा रूट की सड़कों के उखड़ने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की ओर से जिला प्रशासन समेत अन्य विभागों को चिट्ठी जारी की गई है।
इसमें शहर की सिटी स्टेशन रोड, पीलीभीत रोड के साथ नगर निगम क्षेत्र की कई सड़कें जर्जर होने की बात कही गई है। जिला प्रशासन ने सड़कों के मामलाें में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चिट्ठी भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी है ताकि इसे मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जा सके। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन माह शुरू होने से पहले ही जिले के अफसरों से स्पष्ट रूप से कहा कि कांवड़ यात्रा रूट की सड़कें दुरुस्त करा लें ताकि कांवड़ियों को दिक्कतें न हों।
डीएम अविनाश सिंह ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को शहर के नाथ मंदिरों के साथ कांवड़ रूटों की सड़कों को दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश दिए थे, सड़कें दुरुस्त भी की गईं लेकिन बारिश में कई सड़कें फिर उखड़ गईं। पीलीभीत बाईपास रोड पर सुरेश शर्मा नगर चौराहे के पास सड़क की हालत काफी खराब है। बजरी उखड़कर फैली है। सड़क भी ऊबड़-खाबड़ हो गई। इसी रोड पर कई स्थानों पर सड़क गड़बड़ है।
