मुरादाबाद : अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कई घटनाओं का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर पकड़े आरोपी

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना पुलिस ने तीन चोरी की वारदात का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो एलईडी, दो बैटरी, तीन जोड़ी सफेद धातु पाजेब, दो देसी शराब की पेटी (जिसमें कुल 90 पव्वे), पांच हजार रुपये नकद और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल कार बरामद की। वारदात का खुलासा करने में पुलिस ने 100 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।

रविवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि थाना मझोला पुलिस ने आरोपी शिवम निवासी हनुमान नगर लाइनपार, रवि कुमार निवासी ग्राम गदरपुर बिसोब बदायूं, राहुल निवासी भोला वेल्डिंग वाली गली मोहल्ला मानपुर नारायणपुर रामतलैया मझोला, नफीस निवासी ब्लाक 128 त्रिलोकपुरी थाना फेस एक मयूर विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चोरों ने चोरी करने के लिए हाईटेक तरीका अपनाया था। कार में सभी एकसाथ घूमते थे। जिससे किसी को शक भी न हो। जिस घर में ताला लगा होता था। उस घर में चोरी फाइनल हो जाती थी। इसी तरह यह 12-13 जुलाई की रात कार से नया मुरादाबाद के सेक्टर 16 के मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए। यहां इन्होंने दो बैटरे, एक एलईडी, एक प्रिंटर, एक डीवीआर चोरी की। प्रिंटर चलते-फिरते कबाड़ी को कम दाम में बेच दिया। प्रिंटर बेचकर जो रुपये मिले वह आपस में बांट लिए। उस चोरी में से बैटरे, एलईडी बची थी। जिसे कार में रख लिया।

अगले दिन फिर नया मुरादाबाद के सेक्टर 13 के एक मकान का ताला तोड़कर घर से दो टीवी, तीन जोड़ी पाजेब चोरी करके निकल गए। बाद में सिरकाई भूड़ कांशीराम नगर स्थित देसी शराब के ठेके का ताला तोड़ दिया। यहां से देसी शराब की 25 पेटी व 7-8 हजार रुपये चोरी किये। जिसमें दो पेटी देशी शराब बची थी। बाकी शराब पी ली। दोस्त और अन्य को भी चोरी की शराब पिला दी। आने-जाने वालों को भी कम दाम में शराब बेच दी। चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये। लगभग 100 कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ा जा सका। बताया कि उनके गिरोह के बाकी अन्य सदस्य भी हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे बिजली विभाग के अधिकारी

संबंधित समाचार