मुरादाबाद : जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे बिजली विभाग के अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सर्किट हाउस सभागार में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों के निशाने पर बिजली विभाग के अधिकारी रहे। साथ ही मंडलायुक्त ने भी अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार की निंदा की।

ऊर्जा मंत्री ने सर्किट हाउस में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में जन प्रतिनिधियों व उद्यमियों से बिजली आपूर्ति की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों ने विभाग के कार्यशैली को बेनकाब किया। सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने कहा वह बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली व व्यवहार से दुखी हैं, कई बार फोन करने पर भी रिसीव नहीं किया जाता है।

वहीं कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र की समस्याएं बताईं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का रवैया खराब है। कांठ के पूर्व विधायक राजेश सिंह ने कहा कि 25 गांवों को लंबे समय से सिंगल फेज की लाइट मिल रही है। अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपभोक्ता व जन प्रतिनिधियों के साथ व्यवहार की शिकायत मंत्री से की। जिस पर तमतमाए मंत्री ने दो टूक चेतावनी दी कि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुधर जाएं अन्यथा कार्रवाई तय है।

मंडलायुक्त ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे उनके पास उपभोक्ता का फोन आया, उसके मोहल्ले में तीन घंटे से बिजली नहीं आ रही थी, बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करने के सवाल पर जवाब दिया कि एक नहीं कई बार फोन किया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसलिए आप को फोन किया है। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह उपभोक्ताओं व जन प्रतिनिधियों के द्वारा सीयूजी नंबर पर किए फोन को अवश्य उठाएं। आगे से ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नहीं तो सुधरने का अवसर भी नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: सांसद इकरा हसन के समर्थन में उतरीं सपा सांसद रुचि वीरा

संबंधित समाचार