अमरोहा : बम भोले के जयकारों से आस्था से सराबोर हुआ गजरौला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गजरौला, अमृत विचार : कस्बे की सड़कों पर रविवार को श्रद्धा और आस्था का सैलाब दिखाई दिया। दिन भर कांवड़िये सड़कों पर बोल बम और जय भोलेनाथ के जयकारों के साथ भजनों पर झूमते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहे। कस्बे में लोगों ने उनका जगह जगह स्वागत किया।

सावन का दूसरा सोमवार आज है। शिवालयों में कांवड़िये आज देवों के देव महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए वह जल लेकर हरिद्वार और बृजघाट से अपनी मंजिल की ओर वापस होने लगे हैं। सुबह में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के अलावा बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर भी कांवड़ियों के जत्थे अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखे। बृजघाट गंगा से रामपुर, संभल, मुरादाबाद समेत अन्य कई स्थानों के कावंड़ियों ने कांवड़ में गंगा जल भरकर लौटना शुरू किया। वहीं हरिद्वार से बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जिलों के कावंड़िये भी कांवड़ में गंगा जल भरकर लौटे। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों पर जगह-जगह पुलिस तैनात रही। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि हरिद्वार से लौटने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक जीरो कर दिया गया है। कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : हादसे के बाद हर ओर मची चीख पुकार, अभिभावकों की मंजिल बना अस्पताल

संबंधित समाचार