Sultanpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश को लगी गोली, एक फरार, हत्या की साजिश में थे वांछित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दोस्तपुर/सुलतानपुर, अमृत विचार। 24 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी मुठभेड़ की घटना सामने आई है। थाना दोस्तपुर क्षेत्र के सरहुरपुर गांव के पास रविवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक समेत फरार हो गया। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मोतिगरपुर से दोस्तपुर की ओर आ रही एक संदिग्ध बाइक को टॉर्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान आदित्य सिंह निवासी गुंडाकुंवर, थाना छावनी (बस्ती) और राजमंगल सिंह निवासी पहाड़पुर रामपट्टी, थाना दोस्तपुर के रूप में हुई है।

वहीं तीसरा बदमाश दीपक सिंह निवासी कटघरा चिरानीपट्टी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से .315 बोर के दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह के अनुसार, फरार दीपक की तलाश जारी है। 

राजमंगल सिंह एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ दोस्तपुर, गोसाईगंज व कुड़वार थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि ये बदमाश शनिवार की रात गोसाईगंज थाने में हुई मुठभेड़ में भागे हुए गिरोह से जुड़े हैं और युवक की हत्या की साजिश में वांछित थे।

यह भी पढ़ें:-आगरा अवैध धर्मांतरण गिरोह का सरगना अब्दुल दिल्ली से गिरफ्तार, 1990 में किया था धर्म परिवर्तन, बड़ी मात्रा में धार्मिक पुस्तकें बरामद

संबंधित समाचार