अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर बड़ा हमला, प्रदेश में जानबूझकर खराब की जा रही बिजली व्यवस्था  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए कोई काम नहीं किया। सरकार ने जानबूझकर बिजली व्यवस्था को खराब होने दिया जिससे कर्मचारियों, अधिकारियों पर आरोप लगाकर निजीकरण कर दिया जाए।

सपा प्रमुख ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। प्रदेश में बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। उत्पादन कम है, मांग ज्यादा है। प्रदेश को आज जो बिजली मिल रही है वह सपा सरकार में लगाए बिजलीघरों के उत्पादन से ही मिल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की भारी कमी है। शहरों में बड़े पैमाने पर अघोषित कटौती हो रही है। छोटे नगरों और गांवों में बिजली का बुरा हाल है। किसानों को धान की रोपाई और अन्य कार्य के लिए पानी की जरूरत है, लेकिन बिजली नहीं मिल पाने से रोपाई और सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उप्र. में बिजली की दुर्दशा का सवाल लगातार उठा रही है, लेकिन सरकार व्यवस्था सुधारने के बजाय पूरा जोर निजीकरण पर लगा रही है। प्रदेश में बिजली की स्थिति की हकीकत अब खुद बिजली मंत्री को पता चल गई है। मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही बिजली कट गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों लोग हर दिन बिना बिजली के रहने पर मजबूर हैं।

ये भी पढ़े :  आउटसोर्स कर्मियों के वेतन को लेकर बड़ा फैसला, नियमित कर्मियो से पहले संविदा कर्मियों को मिलेगी सैलरी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार