आ गयी War 2 की रिलीज डेट सामने, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में मचाएगी धमाल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है।

Untitled design (20)

इस साल ऋतिक रोशन और एनटीआर, दोनों ही अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं और वाईआरएफ इस खास पल को 25 जुलाई को 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज कर सेलिब्रेट करने जा रहा है। 

Untitled design (19)

वाईआरएफ ने आज वॉर 2 के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा गया है, 2025 में, भारतीय सिनेमा के दो आइकॉन्स अपने शानदार करियर के 25 साल पूरे करते हैं।

https://www.instagram.com/p/DMZhMs3B8v1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=aWJ3MTh3a29jb2s1

इस एक बार मिलने वाले अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए वाईआरएफ ने 25 जुलाई को 'वॉर 2' का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला लिया है! तैयार हो जाइए टाइटन्स के सबसे बड़े महाकाव्य टकराव के लिए!! अपने कैलेंडर मार्क कर लीजिए। फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : 'Nepo Kids' का नैनी कहे जाने पर भड़के निर्माता Karan Johar, ट्रोलर्स को कहा-Shut up. Don't keep negativity while sitting at home

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार