लखीमपुर खीरी: डबल डेकर बस ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। अपनी बहन को बाइक से घुघुरी देने जा रहे मंशा पुरवा निवासी एक युवक की बाइक को डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। बस की जोरदार टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीएचसी में पुलिस और परिवार वालों से काफी कहासुनी हो गई। काफी देर तक हंगामा के बाद पुलिस ने  बस को कब्जे में लिया। उसके बाद परिवार वाले शांत हुए। 

गांव मंशा पुरवा निवासी पवन ने बताया कि उसका 21 वर्षीय भाई सचिन सिंगाही थाने के गांव सहिजना निवासी अंकित के घर अपनी बहन को घुघुरी देने जा रहा था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे निघासन-सिंगाही स्टेट हाइवे पर सहते पुरवा के पास पीछे से आ रही पलिया यूनियन की प्राइवेट डबल डेकर बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे साइड में आ रही दूसरी बाइक से भी उसकी बाइक जा टकराई। बस की टक्कर से सचिन की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार सिंगाही थाने के गांव निबौरिया निवासी रिंकू (20) पुत्र गुड्डू और गांव हरद्वाही निवासी धर्मेंद्र (17) पुत्र कमलेश घायल हो गए। 

हादसे के बाद तमाम लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव और दोनों घायलों को सीएचसी लाई। हालत खराब होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के धर्मेंद्र और रिंकू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने शव वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। इसी बीच सूचना पर मृतक के परिवार के लोग तमाम लोगों की भीड़ जुट गई।

नाराज परिवार वालों ने बस को कब्जे में लेने और रिपोर्ट लिखने के बाद ही शव ले जाने की जिद पर अड़ गए। इस बात को लेकर उनकी पुलिस से काफी नोकझोक हुई। परिजन रास्ते में वाहन को रोककर शव सीएचसी ले आए। हंगामा अधिक बढ़ने पर पुलिस बैकफुट पर आ गई। तिकुनियां पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित समाचार