धर्मांतरण के आरोपियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : पुलिस महानिरीक्षक
बहराइच। उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने मंगलवार को कहा कि धर्मांतरण गिरोह के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जा रही है। मंडल की पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अमित पाठक ने शहर में स्थित प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस लाइन में चल रही नए रिक्रूट की ट्रेनिंग का जायजा भी लिया। उन्होने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ नगर के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने सावन माह के दौरान भक्तों की बड़ी भीड़ को देखते हुए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उन्होंने बताया कि सिद्धनाथ मंदिर में हर सोमवार भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। तीसरे सोमवार को विशेष भीड़ होने की संभावना को देखते हुए मंदिर की तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया। इसके अलावा, उन्होंने रिक्रूटो की ट्रेनिंग का भी अवलोकन किया और सुनिश्चित किया कि प्रशिक्षण समुचित रूप से चल रहा है।
