रामपुर : विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर पालिकाध्यक्ष पति ने मांगी माफी
आप नेता फैसल लाला और मामून शाह ने की साझा प्रेसवार्ता
रामपुर, अमृत विचार: आम आदमी पार्टी के बरेली गेट स्थित जिला कार्यालय पर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह खां और प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह ने कहा कि विकास कार्यों में अनदेखी हुई है, इससे बहुत से लोग हमसे नाराज है। जल्द उनकी नाराजगी दूर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दुकानें टूटने से बेरोजगार हुए लोगों को शीघ्र दुकानें बनाकर देंगे। नालों की सफाई से लेकर सड़कों को अच्छा किया जाएगा। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से शहर में जलभराव हुआ था। जिसके चलते घरों में किचन तक पानी पहुंच गया था। जिसके बाद फैसल लाला ने वीडियो जारी कर जनता से माफी मांगते हुए कहा था कि हमें अफसोस है हम रामपुर को अच्छा चेयरमैन नहीं दे सके। क्योंकि मामून शाह की पत्नी सना मामून आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर पालिका अध्यक्ष चुनी गईं थी। मामला आप सांसद संजय सिंह के समक्ष पहुंचा तो रूहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मोहम्मद हैदर मंगलवार को प्रेसवार्ता में शामिल हुए।
प्रेसवार्ता में मामून शाह खां ने भी अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए जनता से माफी मांगी। कहा कि हमें मालूम है कि जिले की आवाम की खिदमत जिस तरह होना चाहिए थी। उस तरह नहीं हो पाई, लेकिन जो कमियां रही हैं उनको दूर किया जाएगा। कहा कि नगर पालिका की कुर्सी कांटों भरा ताज है। सरकार का दबाव रहता है फिर भी हम लोगों से वादा करते हैं कि हम सब मिलकर बेहतर रामपुर बनाएंगे। मामून शाह ने कहा कि पहले रामपुर में कच्चे और बहुत चौड़े नाले थे, लेकिन पूर्व के नेताओं ने उन नालों को पक्का कराने के साथ छोटा कर दिया। जिसकी वजह से शहर के अंदर जलभराव होता है। हम इसमें एक्सपर्ट से राय लेकर बेहतर विकल्प निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को लेकर भी सभासदों और अधिकारियों से लगातार वार्ता चल रही हैं, जल्द समस्या का भी समाधान निकलेगा। फैसल लाला ने कहा कि गलती इंसान से होती हैं, असली इंसान वह है जो गलतियां स्वीकारने की हिम्मत रखता है। मामून शाह खान ने अपनी गलती स्वीकारी है। आगे बेहतर रामपुर बनाने की बात कही है एक बार फिर हम सब मिलकर बेहतर रामपुर बनाएंगे। उन्होंने कहा पार्टी बुनयादी मुद्दों की राजनीति करती है और हमें लोगों की समस्याओं के समाधान पर ही फोकस रखेंगे।
सरकारी सकूल बचाने के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया
रूहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मोहम्मद हैदर ने कहा कि आम आदमी पार्टी उप्र में सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। 2 अगस्त को प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में लखनऊ के ईको गार्डन में पार्टी स्कूलों को बचाने के लिए विरोधी प्रदर्शन करेंगी। बच्चों के स्कूल बचाने की यह लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक और संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस्ड कॉल नंबर जारी किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अंसार अहमद, रूहेलखंड प्रांत के उपाध्यक्ष आसिफ मियां, जिला प्रवक्ता रय्यान खान, जिला सचिव आलमगीर, जिला सचिव आयुष जौहरी, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - रामपुर: फंड और अन्य भत्ते निकलवाने के नाम पर 15 लाख की ठगी
