लखनऊ: बार से निकली महिला से बाउंसर ने की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोसाईंगंज/लखनऊ, अमृत विचार। फीनिक्स प्लासियो मॉल स्थित रेस्ट्रो बार टॉनिक से बाहर निकली महिला से बाउंसर ने छेड़छाड़ की। विरोध पर हाथापाई करने के बाद युवती व उसके दोस्त का पीछा कर गाड़ी से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गोमतीनगर विस्तार निवासी पीड़िता ने बताया कि सोमवार रात में वह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पाटी मनाने फीनिक्स प्लासियो मॉल स्थित रेस्ट्रो बार टॉनिक गई थी। इस बीच वहां मौजूद बाउंसर परवेज व चार अन्य लोगों ने उनकी सहेली के साथ छेड़छाड़ की। आरोपियों के बुलाने पर आयी महिला बाउंसर ने उनके साथ हाथापाई भी की। कुछ देर बाद वह कार से दोस्तों के साथ घर लौटने लगी। 

इस बीच कार सवार आरोपी उनके पीछे लग गए। वह कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी तभी उनकी कार में टक्कर मार दी। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। टक्कर से उन्हें और उनके दोस्त भी घायल हुए। लोहिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

संबंधित समाचार