कानपुर: सिविल हॉस्पिटल कैंट का निजी अस्पताल से अनुबंध रद, चार स्थानों पर बनेंगे स्मार्ट कूड़ा कलेक्शन सेंटर
कानपुर, अमृत विचार। सिविल हॉस्टिपल कैंट में रोगियों का इलाज पीपीपी मॉडल के तहत डीआर सर्जिकल हॉस्पिटल के सहयोग से चल रहा था। डीआर सर्जिकल हॉस्पिटल की शिकायत आने पर ज्वाइंट सीईओ अभिषेक बिंद द्वारा जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई और अनियमितता पाये जाने पर छावनी परिषद की बैठक में सर्जिकल हॉस्पिटल से अनुबंध समाप्त कर दिया गया।
ये भी कहा गया कि सिविल हॉस्पिटल के उपकरणों की जांच कराई जाएगी, यदि उपकरण आदि कम पाए गए तो सर्जिकल हॉस्पिटल पर एफआईआर भी कराई जाएगी। मंगलवार को छावनी परिषद की बैठक हुई जिसमें छावनी परिषद के विधायक हाजी मोहम्मद हसन रुमी, ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन, मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी, संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक बिंद, लखन ओमर प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
बैठक में तय हुआ कि छावनी क्षेत्र के स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए चार स्थानों पर स्मार्ट कूड़ा कलेक्शन बनाने पर सहमित बनी। छावनी क्षेत्र की समस्याओं को हल कराने के लिए वर्ष 2026-27 के लिए 7 करोड़ से अधिक का बजट पेश हुआ। तय हुआा कि कर्मियों की कमी पूरी करने के लिए भर्ती किये जायेंगे।
महात्मा गांधी पार्क, नाना राव स्थित मैस्कर घाट का सुंदरीकरण होगा। जलमूल्य पर सरचार्ज माफी योजा की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई। दो पानी के टैंकर खरीदने पर भी सहमति बनी। कैंट बोर्ड नर्सरी गार्डेन में गेस्ट हाउस बनेगा। जिम के साथ बैडमिंटन कोर्ट काम्प्लेक्स भी बनेगा। फेथफुलंगज, मीरपुर, खपरा मोहाल समेत कई क्षेत्रों में सीवर समस्या, पेयजल समस्या, खराब सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा।
