बांदा और चित्रकूट में दो नई योजनाएं शुरू करेगा आवास विकास, 9500 लोगों को मिलेगा अपना आशियाना, जानें पूरी Details

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : बांदा और चित्रकूट में आवास एवं विकास परिषद दो नई योजनाएं शुरू करेगा। इन योजनाओं में लगभग 13950 लोगों को आवास मिलेंगे। इन दोनों योजनाओं पर परिषद लगभग 2284 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इन दोनों योजनाओं का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में स्वीकृत हो गया। परिषद भूमि अधिग्रहण के लिए जल्द ही धारा 28 की नोटिस जारी करेगा। परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने मंगलवार को बोर्ड बैठक के बाद प्रेस वार्ता में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांदा के ग्राम मवई बुजुर्ग में 136.76 हेक्टेयर में यह योजना शुरू की जाएगी। परिषद ने इस योजना के लिए डिमांड सर्वे भी करा लिया है। मुख्य मार्ग से इसकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। योजना के अधिग्रहण और विकास पर कुल 1390 करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना में लगभग 9500 लोगों को मकान और भूखंड मिलेंगे। सचिव ने बताया कि परिषद चित्रकूट के ग्राम चकला राजरानी, अहमदगंज में 64 हेक्टेयर में योजना शुरू करेगा। इस योजना के अधिग्रहण और विकास पर लगभग 894 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस योजना में लगभग 4450 लोगों को आवास की सुविधा मिलेगी।

वाराणसी योजना के लिए 1200 एकड़ जमीन खरीदने को मंजूरी

आवास विकास परिषद की पूर्व से संचालित जीटी रोड बाईपास भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना वाराणसी में 1200 एकड़ जमीन खरीदने के लिए बोर्ड बैठक में परिषद अधिनियम 1965 की धारा 31(2) के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान कर दी। यह जानकारी सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अधिग्रहण और विकास कार्य पर परिषद लगभग 3158 करोड़ रुपये खर्च करेगा। योजना के तहत वाराणसी के ग्रमा निबिया, फरीदपुर, हांसापुर, नकाइन, सदलपुर, सगहट, कादीपुर, मीरापुर, रामपुर, मिसिरपुर की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

उन्नाव में 165 एकड़ की योजना पर 700 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सचिव ने बताया कि उन्नाव भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या 3 उन्नाव के ग्राम गदनखेड़ा सिंगरौसी में पूर्व से संचालित योजना के लगभग 165 एकड़ भूमि के अधिग्रहण व विकास पर परिषद लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस योजना को भी परिषद अधिनियम 1965 की धारा 31(2) के अंतर्गत बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की।

यह भी पढ़ेः यूपी के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार