रामपुर: तार चोर गिरोह गैंग पर मिलक पुलिस की कार्रवाई...6 सदस्य किए गए गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। थाना मिलक पुलिस ने 6 शातिर चोरों को एल्युमिनियम के तार के अलावा 3 तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उनसे एक कार  भी बरामद की है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। वहां से कोर्ट ने छह आरोपियों को जेल भेज दिया।

थाना मिलक पुलिस देर रात को गश्त करती हुई मिलक से रठौंडा की ओर जा रहे थी कि रठौंडा की ओर से संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके, पुलिस वालों को सामने आता देखकर उनमें से एक ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। पुलिस वालों ने किसी तरह जान बचाई। आरोपी अपनी गाड़ी को लेकर चिचौली मोड़ की तरफ भागने लगे। जल्दबाजी में गाड़ी चिचौली मोड पर बंद हो गई। 

पुलिस वालों ने दबिश देकर छह आरोपियों को पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस उनको थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम यासीन निवासी ग्राम मोहम्मद गंज थाना बनियाठेर संभल, फिरासत निवासी मोहल्ला तहसील स्कूल थाना नागफनी मुरादाबाद, रिफाकत निवासी मोहम्मद गंज थाना बनियाठेर संभल, अलाउद्दीन निवासी भोला सिंह की मिलक थाना मझौला मुरादाबाद, अमित निवासी मोहल्ला आवास विकास कालोनी सिविल लाइन रामपुर, नईम निवासी मोहल्ला पीला तालाब गंज रामपुर बताया। 

चोरों ने बताया कि वो एक साथ बिजली के खंभों से एल्यूमिनियम के तार चोरी करते हैं। कुछ तार ओर चोरी करके हम लोग पहले से चोरी किए गए। बिजली के तार, जो गाड़ी की डिग्गी में पीछे रखा है। उसको बेचने के लिये जा रहे थे। हम लोगों को पकड़ लिया गया। पुलिस इनके पास से तमंचे अन्य सामान भी बरामद किया।

संबंधित समाचार