गूगल प्ले और एंड्रॉयड ने 2024 में लगभग चार लाख करोड़ रुपये का राजस्व किया उत्पन्न, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। गूगल प्ले और एंड्रॉयड ने वर्ष 2024 में ऐप डेवलपर्स और भारत की समग्र अर्थव्यवस्था के लिए लगभग चार लाख करोड़ रुपये की आय अर्जित की। ‘ऐप डेवलपर्स’ से अभिप्राय उन व्यक्तियों या कंपनियों से है जो मोबाइल एप्लिकेशन विकसित कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं। 

पब्लिक फर्स्ट की एक हालिया आर्थिक और नीति अनुसंधान रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे विशाल और तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है। यह स्मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन, सस्ते डेटा और डेवलपर्स व उद्यमियों के जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र के कारण अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि गूगल प्ले और एंड्रॉयड ने 2024 में ऐप डेवलपर्स और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चार लाख करोड़ रुपये का राजस्व सृजित किया। साथ ही, इस ऐप पारिस्थितिकी तंत्र ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 35 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए।

यह भी पढ़ेः बिजली निजीकरण विरोध के बीच पावर कॉर्पोरेशन का बड़ा फैसला, संविदा कर्मियों को लेकर दिए ये निर्देश

संबंधित समाचार