वाराणसी में दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण की सरकार से मंजूरी, मिलेगी जाम से राहत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वाराणसी में लोक निर्माण विभाग ने दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण के लिये नाप-जोख का कार्य शुरू कर दिया है। इस परियोजना से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। भूमि अधिग्रहण और भवनों के विस्थापन का प्रावधान भी किया गया है। 

इसे मूल स्वीकृत योजना में सम्मिलित किया गया है। सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। 650 मीटर लंबे इस मार्ग को लगभग 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा।  वर्तमान में दालमंडी मार्ग कुछ स्थानों पर मात्र तीन से चार मीटर चौड़ा है, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। 

इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 215.88 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। मैदागिन, गोदौलिया, बांसफाटक और चौक क्षेत्रों में जाम की समस्या आम है। हाल ही में काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसात के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़े : Sawan Shivratri 2025: शिवरात्रि पर काशी में दिखा अद्भुत नजारा, बाबा के भक्तों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

संबंधित समाचार