प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की जनपदीय स्थानांतरण की समय सारिणी
प्रयागराज, अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद ने आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से आवश्यकता वाले विद्यालयों में स्वेच्छा से जिले के अंदर (अंत:जनपदीय) शिक्षकों के स्थानांतरण का एक अवसर और दिया है। आनलाइन तबादले के लिए गुरुवार से 27 जुलाई तक शिक्षक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन की तिथि : गुरुवार से 27 जुलाई तक शिक्षक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- सत्यापन : आनलाइन आवेदनों का सत्यापन प्रदेश के सभी जिलों के बीएसए 28 जुलाई को करेंगे।
- स्थानांतरण सूची : स्थानांतरित शिक्षकों की सूची 30 जुलाई को आनलाइन जारी की जाएगी।
- स्थानांतरण के नियम : शिक्षक छात्र अनुपात: शिक्षक छात्र अनुपात समान रहने की सीमा तक स्थानांतरण किए जाएंगे।
- सेवा संवर्ग: यह स्थानांतरण ग्रामीण सेवा संवर्ग से उसी सेवा संवर्ग में तथा नगरीय सेवा संवर्ग से उसी सेवा संवर्ग में किए जाएंगे।
पहले की प्रक्रिया : इसके पूर्व भी यह प्रक्रिया अपनाई गई थी, जिसमें 20,182 शिक्षकों को स्थानांतरण मिला था। जो शिक्षक पूर्व की प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर पाए थे, वह अब आवेदन कर स्थानांतरण का लाभ पा सकेंगे।
यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
