Bareilly: स्काई वॉक का अगस्त माह से लुफ्त उठा सकेंगे शहरवासी
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से बने स्काई वॉक का अगले माह से शहरवासी लुत्फ उठा सकेंगे। इसको लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने फर्म को अनुबंध प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है, जिससे शहर के लोग स्काई वाॅक को इन्ज्वाय कर सकें।
पटेल चौक पर करीब चार माह से बनकर तैयार स्काई वॉक को शुरू करने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसे अगले माह से आम जनता के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। स्काई वॉक के शुरू होने से पैदल आने-जाने वालों को चौराहे पर इधर से उधर आने जाने में सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन का नया विकल्प मिलेगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि स्काई वॉक पर साफ-सफाई, लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी।
इसकी 84 दुकानों के भार सहन करने की क्षमता है, लेकिन फर्म की योजना है कि पहले 35 दुकानें स्थापित की जाएंगी। इसको लेकर संबंधित फर्म को अनुबंध के लिए पत्र भेजा गया है, ताकि संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी तय की जा सकें। फर्म को अनुबंध प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
400 मीटर लंबा है स्काई वॉक
स्काई वॉक की लंबाई लगभग 400 मीटर है। इसका डिजाइन आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है। इसमें एलिवेटेड फुटपाथ के साथ-साथ बैठने की सुविधा और रेन शेड भी मौजूद हैं। इसको लेकर लोगों को भी इंतजार है और उत्साह है, क्योंकि काफी लंबे समय शुरू करने का दावा किया जा रहा है।
सीईओ, संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्काई वॉक को शुरू करने के लिए फर्म को निर्देश दिए गए हैं। इसके अगले माह से शुरू होने की संभावना है। यह शहर के लोगों के लिए नई तरीके की सुविधा होगी। इससे चौराहे से पैदल गुजरना काफी सुरक्षित होगा।
