लखीमपुर खीरी: सिपाही ने डीजे-पिकअप को रोका, कांवड़ियों ने किया उप्रदव
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। छोटी काशी के नाम से विख्यात शिव नगरी में बुधवार को अशोक चौराहे पर कांवड़ियों ने जमकर उपद्रव किया। दरअसल, मोहम्मदी रोड से 400 कांवड़ियों के जत्था नगर में पहुंचे। आगे-आगे चल रही डीजे वाली पिकअप को ट्रैफिक सिपाही ने व्यवस्था के अनुसार रोक दिया और कांवड़ियों को पैदल जाने व डीजे पिकअप को दूसरे रास्ते से ले जाने को कहा।
इस बात पर कांवड़िया भड़क गए। उन्होंने बैरिकेडिंग गिरा दी और सड़क पर जाम लगा दिया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर की भी न सुनीं। कांवड़ियों के कोतवाली घेरने के बाद महिला सिपाहियों ने समझा बुझाकर मामला शांत किया।
बुधवार को फर्रुखाबाद से गंगाजल भरकर कांवड़ियों का दल पिकअप पर लगे डीजे की धुन पर नाचते झूमते हुए पौराणिक शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहा था। अशोक चौराहा से अलीगंज रोड की ओर बढ़े तो चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पैदल जाने को कहा और डीजे को दूसरे रास्ते से निकलने की बात कही। इतना कहते ही कांवड़िया भड़क गए और चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन कांवड़ियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह हंगामा करते हुए अशोक चौराहे पर जाम लगा दी।
ट्रैफिक के दीवान सुनील कुमार ने कांवड़ियों को समझने का काफी प्रयास किया पर वह नहीं माने और चौराहे पर ही जाम लगा दिया। कांवड़ियों के दल ने कोतवाली का घेराव कर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई अभद्रता पर नाराजगी जताई। महिला आरक्षी ने भी स्थिति को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया, लेकिन कांवड़िया मानने को तैयार नहीं थे। कोतवाली से चंद कदमों पर कांवड़ियों का हंगामा काफी देर चलता रहा। इस बीच कोतवाली पुलिस को भनक लगी कि गोला एसपी संकल्प शर्मा आ रहे हैं तो मौके पर महिला आरक्षियों समेत काफी पुलिस बल पहुंच गया।
कोतवाल के समझाने पर माने
कांवड़ियों के हंगामा करने की सूचना पर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूझबूझ से कांवड़ियों को एकत्र किया और समझाया। कोतवाल ने अलीगंज रोड से डीजे वाहन को ले जाने की अनुमति दे दी। तब जाकर कांवड़िया मान गए और शिव मंदिर की ओर रवाना हो गए। इससे करीब आधे घंटे हंगामा होता रहा, जिससे काफी जाम लग गया।
यातायात निरीक्षक योगेंद्र पाल यादव ने बताया कि कांवड़ियों का दल पिकअप पर लदे डीजे को जबरन पौराणिक शिव मंदिर अलीगंज रोड से ही ले जाने की जिद कर रहे थे, जिसको ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक दीवान सुनील कुमार, पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया और अलीगंज रोड पर उन्हें पैदल जाने को कहा। डीजे दूसरे मार्ग से ले जाने की बात कही। पर कांवड़िये नहीं माने। उन्होंने चैराहे पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ कर हंगामा किया।
