Bareilly: हापुड़ में भी रुकेगी लखनऊ- मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
बरेली, अमृत विचार। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को 27 जुलाई से हापुड़ जंक्शन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है।
रेलवे के अनुसार 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस रात 8:58 बजे हापुड़ पहुंचेगी और 9 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं 22490 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:08 बजे हापुड़ पहुंचेगी और 7:10 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 27 अगस्त से ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक कर दिया जाएगा, जिसके चलते हापुड़ जंक्शन पर ठहराव समय में आंशिक बदलाव किया गया है।
विस्तार के बाद 22489 वाराणसी-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस हापुड़ जंक्शन पर रात 8:10 बजे पहुंचेगी और 8:12 बजे प्रस्थान करेगी। उत्तर रेलवे के इस निर्णय से हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा, और मुरादाबाद और बरेली के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
