Amrit Bharat Express: मालदा टाउन के लिए आज रवाना होगी अमृत भारत एक्सप्रेस, दो ट्रेनों का शुरू हुआ नियमित संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: गोमतीनगर से मालदा टाउन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। ट्रेन में 458 सीटें खाली हैं, जिन पर टिकट बुक हो रहे हैं। पहली यात्रा के दौरान 200 तक सीटें खाली रहने की आशंका अधिकारी जता रहे हैं।

गाड़ी संख्या 13436 अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से शुक्रवार शाम 6:40 बजे चलकर मालदाटाउन अगली शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां हैं। ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी आन सोन, सासाराम, भबुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में अभी स्लीपर की 458 सीटें खाली हैं। इसमें रवानगी तक दो सौ सीटें खाली रहने की आशंका जताई जा रही है।
मालूम हो कि स्लीपर और जनरल बोगियों वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस दो अमृत भारत एक्सप्रेस को पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बापूधाम मोतिहारी से दरभंगा-गाेमतीनगर और मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब इन ट्रेनों का नियमित संचालन 24 जुलाई से आरंभ हो गया।

यह भी पढ़ेः Lucknow: फतेहपुर में तैनात एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री निलंबित, गड़बड़ूी पर हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार