बरेली : भीषण सड़क हादसा...कार से बचते समय ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार गलत दिशा से आ रही थी, जिससे बचने के लिए ऑटो चालक ने अपनी गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो आगे खड़े एक अन्य ट्रक में जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो चालक की पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गईऔर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादावन गांव की है। जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गांव कपूर नगला निवासी जसवीर ऑटो चलाते हैं। शनिवार को जसवीर की बहन के घर ढकिया तिवारी गांव में बच्चे के नामकरण कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें छोछक यानी एक रस्म लेकर उन्हें जाना था। इसके लिए जसवीर अपने गांव से फरीदपुर कपड़े खरीदने के लिए निकले थे। उनके साथ ऑटो में उनकी मां रामसनेही, पत्नी पिंकी और एक साल का बेटा राघव भी सवार था। रास्ते में जसवीर ने खुदागंज से दो अन्य सवारियों को भी ऑटो में बैठा लिया।

बताया जा रहा है की नेशनल हाईवे पर फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादावन गांव के पास गलत दिशा से कार आ रही थी। जसवीर ने कार से बचने के लिए ऑटो बचाया। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। हादसे में जसवीर की पत्नी पिंकी और बेटे राघव की मौत मौके पर ही हो गई। मां रामसनेही समेत अन्य दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

हादसे के बाद दोनों ट्रक व कार चालक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शवों का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऑटो चालक जसवीर को मामूली चोट आई है। हादसे में पत्नी-बेटे की मौत से उसका रो-रोकर बुरा हाल है औऱ परिवार मे कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें - बरेली : घरों की नींव में लग रहा पानी, दरक गईं मकानों की दीवारें...60 घरों के लोग परेशान

संबंधित समाचार