बरेली : घरों की नींव में लग रहा पानी, दरक गईं मकानों की दीवारें...60 घरों के लोग परेशान
जखीरा मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोग परेशान
बरेली, अमृत विचार। वार्ड 76 इंग्लिश गंज के जखीरा मोहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था खराब होने के कारण पानी लोगों के मकान की नींव में जा रहा है। इसके कारण करीब 12 लोगों के घरों की दीवार में दरारें आ गई हैं और मकान कमजोर हो रहे हैं। लोगों ने समस्या के निदान की मांग की है।
जखीरा मोहल्ले की एक गली में जलनिकासी व्यवस्था ठीक न होने से लोगों के आशियानों पर खतरा मंडरा रहा है। घरों की नींव में करीब दो साल से अधिक समय से पानी जा रहा है। इसके कारण मकानों की दीवारों में दरार पड़ गई हैं। यहां के लोगों को दीवार और मकान गिरने का डर सताने लगा है। मोहल्ले के रहने वाले रेहान ने बताया कि नींव में पानी जाने के कारण उनके मकान के दीवार में दरार आ गई है।
हर समय पानी नींव में पानी जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम से शिकायत भी किया गया है लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका है। हम लोगों के मोहल्ले के साथ विकास को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। तस्लीम ने बताया गली में करीब 60 लोगों के घर हैं। इनमें काफी संख्या में मकानों की दीवारें कमजोर हो गई हैं। जगह-जगह नालियां टूट चुकी हैं और लोगों के घरों का गंदा पानी दरवाजे पर भर जाता है। ओवैस ने बताया कि पानी का रिसाव से होने से उसके मकान में दरार आ गई है। गंदे पानी की दुर्गंध से सभी लोग परेशान हैं। पार्षद मोहम्मद नासिर ने बताया कि समस्या का निदान बहुत जल्द हो जाएगा क्योंकि सड़क और नाली का प्रस्ताव दिया गया है। बहुत जल्द टेंडर होने वाला है।
ये भी पढ़ें - बरेली : पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम के सामने अधेड़ की हत्या, गांव में तनाव
