नितिन गडकरी से मिले सपा सांसद अफजाल अंसारी, केंद्रीय मंत्री से की यह बड़ी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग एनएच 31 को फोर लेन में तब्दील करने की मांग की है। सांसद अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये जानकारी साझा करते हुये लिखा “हमने श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर, एनएच-31 गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग को जनहित में फोरलेन स्तर का मार्ग बनाए जाने का अनुरोध किया है।”

उन्होने बताया कि चूंकि यह मार्ग पहले से राष्ट्रीय राजमार्ग की कैटेगरी मेहै, इसलिए जमीन अधिग्रहण की कोई आवश्यकता नहीं है, मात्र ग्राम कोटवा नारायणपुर व ग्राम कुंडेसर तथा मोहम्दाबाद नगर के मोहल्ला शाहनिंदा और ग्राम गौसपुर आदि स्थानों पर डायवर्सन मार्ग बनाने की आवश्यकता पड़ेगी।

सांसद ने बताया कि इस प्रकार कम खर्च में एनएच-31 की यह सड़क एनएच-24 गाजीपुर रौजा-गाजीपुर घाट से प्रारंभ होकर बलिया जनपद के ग्राम उजियार भरौली में जहां बक्सर के गंगा नदी पर बने नये पूल से जुड़कर बिहार व उत्तर प्रदेश की सीमा पर एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सड़क का रूप ले लेगी।

गौरतलब है कि इस समय दिल्ली में संसद का मानसून सत्र चल रहा है और सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री दिल्ली में मौजूद हैं। सांसद अफजाल अंसारी ने दिल्ली में ही गुरुवार को नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।

संबंधित समाचार