Aligarh Murder : दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी, BJP कार्यकर्ता सोनू चौधरी को सिर-चेहरे पर मारी 7-8 गोलियां
अलीगढ़ अमृत विचार : जिले के हरदुआ गांव थाना अंतर्गत कोंडरा गांव में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता व प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी (45) की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर उनके जानने वाले ही थे, जो पहले कार में आकर बैठे और बातचीत की, फिर सिर और चेहरे को निशाना बनाते हुए करीब 7-8 गोलियां दागीं।
घटना की जानकारी : सोनू चौधरी सुबह अपनी क्रेटा कार लेकर घर से निकले थे। जब वह गांव से करीब 200 मीटर आगे पहुंचे, तो बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। इनमें से एक व्यक्ति कार में बैठ गया, जबकि दूसरा ड्राइवर साइड में खड़ा हो गया। कुछ देर बाद ही दोनों ने सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मौके से फरार हो गए। सोनू के परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू के भाई देवेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके भाई की हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई है, लेकिन अभी तक उन्हें नहीं पता है कि इसके पीछे कौन हो सकता है।
परिचितों पर शक : एसएसपी संजीव सुमन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। परिजनों का मानना है कि सोनू की हत्या में किसी परिचित का हाथ हो सकता है, क्योंकि हत्यारे उसे अच्छी तरह से जानते थे और उन्होंने सोनू को कार में बैठने के लिए कहा था। पुलिस भी इस एंगल से जांच कर रही है।
भाजपा नेताओं में शोक : सोनू की हत्या की खबर सुनकर भाजपा नेताओं में शोक की लहर है। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने सोनू के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सोनू की हत्या के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाई जानी चाहिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें:- मां थी या बोझ? तीन लोग ई-रिक्शा से लाए, सड़क किनारे छोड़कर भाग गए : इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
