बाराबंकी में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण: डीएम और एसपी ने गौवंशों को खिलाया गुड़ और केला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी जिले में मियावाकी पद्धति से सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वृहद गौ संरक्षण केंद्र, निबलेट मोहिद्दीनपुर में हरिशंकरी के 5 पौधे और अन्य 232 पौधे रोपित किए गए।

डीएम और एसपी की सहभागिता : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पौधरोपण में सहभागिता निभाई और गौवंशों को गुड़ व केला खिलाया। इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों ने आम, नीम और बेल जैसे पौधे रोपे और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि पौधों की देखभाल करना हर नागरिक का कर्तव्य है, जैसे एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पूरे जिले में हरिशंकरी और सघन वृक्षारोपण प्राथमिकता से किया जा रहा है, जिससे वातावरण शुद्ध रहेगा और 24 घंटे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

पैाधरोपण बाराबंकी

महिला समूहों को पौधे भेंट: महिला समूहों को सहजन और लाल चंदन के पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर महिला समूहों ने पौधरोपण के महत्व पर चर्चा की और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अंबेडकर पार्क में पौधरोपण किया और कहा कि वृक्ष न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि मां जैसी ममता और छाया भी देते हैं। उन्होंने लोगों से अपने घर या आसपास एक पौधा जरूर लगाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य : कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामलली यादव, एडीओ पंचायत सूरज सिंह, महिला समूह की सुमन वर्मा, नीतू, सीमा व प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:- मां थी या बोझ? तीन लोग ई-रिक्शा से लाए, सड़क किनारे छोड़कर भाग गए : इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत

संबंधित समाचार